(21) 'उसका लड़का लम्बा है' में विशेषण का चयन कीजिए?
         (A) लड़का
        (B) लम्बा
        (C) उसका
        (D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
        उत्तर- (B)
  (22) प्रयोग के आधार पर 'पाण्डु' शब्द होगा?
        (A) केवल विशेषण
        (B) केवल विशेष्य
        (C) विशेषण और विशेष्य दोनों
        (D) उपर्युक्त में से एक भी नहीं
        उत्तर- (C)
  (23) 'चतुर विद्यार्थी से प्रश्न पूछों' वाक्य में विशेषण हैं?
        (A) विद्यार्थी
        (B) प्रश्न
        (C) चतुर
        (D)  पूछो
        उत्तर- (C)
  (24) 'वह आदमी जो कल आपके घर आया था, बहुत बड़ा ठग है।'
        उपर्युक्त वाक्य में कितने विशेषण हैं?
        (A) तीन
        (B) दो
        (C) चार
        (D)  पाँच
        उत्तर- (C)
  (25) 'दुश्चरित्र व्यक्ति से सम्बन्ध नहीं रखना चाहिए।' इस वाक्य में प्रयुक्त
        'दुश्चरित्र' शब्द व्याकरण की दृष्टि से किस संवर्ग में है?
        (A) संज्ञा
        (B) सर्वनाम
        (C) विशेषण
        (D)  क्रियाविशेषण
        उत्तर- (C)
  (26) 'लाखो लोगों ने इसे महसूस किया है' वाक्य में विशेषण है?
        (A) महसूस
        (B) लोगों
        (C) लाखों
        (D)  इसे
        उत्तर- (C)
  (27) 'विशेष्य' वह शब्द होता हैं?
         (A) जिस शब्द की विशेषता बतायी जाती है।
        (B) जिस शब्द के द्वारा विशेषता बतायी जाती है।
        (C) जिस हेतु विशेषता बतायी जाती है।
        (D)  उपर्युक्त में से कोई नहीं
        उत्तर- (A)
  (28) 'मोहन एक अच्छा विद्यार्थी है।' वाक्य में विशेष्य है?
         (A) मोहन
        (B) एक
        (C) अच्छा
        (D)  विद्यार्थी
        उत्तर- (D)
  (29) 'आठ बड़े चोर पकड़े गये थे, पुलिस की लापरववाही से आधे चोर भाग गये।'
        वाक्य में किन शब्दों में विशेषण-विशेष्य सम्बन्ध नहीं हैं?
         (A) बड़े चोर
        (B) आधे चोर
        (C) पुलिस की लापरवाही
        (D)  आठ बड़े चोर
        उत्तर- (C)
  (30) निम्नलिखित शब्दों में कौन-सा विशेषण हैं?
        (A) क्रोधी
        (B) कण्टक
        (C) चुनौती
        (D)  राही
        उत्तर- (A)
  (31) अधोलिखित  में से कौन-सा युग्म विशेषण नहीं हैं?
        (A) छोटा-बड़ा
        (B) हरा-पीला
        (C) दो-तीन
        (D)  राम-लक्ष्मण
        उत्तर- (D)
  (32) एक विशेषण शब्द नहीं हैं?
         (A) लजीला
        (B) लाड़ला
        (C) लांछन
        (D)  लापता
        उत्तर- (C)
  (33) 'युद्ध देख कर अशोक का कठोर हृदय मोम जैसा
        पिघल गया' वाक्य में विशेष्य हैं?
        (A) कठोर
        (B) अशोक
        (C) ह्रदय
        (D)  मोम
        उत्तर- (C)
  (34) निम्नलिखित शब्दों में से एक विशेषण नहीं हैं?
        (A) श्रव्य
        (B) सर्व
        (C) गर्व
        (D)  भव्य
        उत्तर- (C)
  (35) 'इन्द्रिय' का विशेषण शब्द हैं?
        (A) इन्द्रीय
        (B) इन्द्रिक
        (C) ऐन्द्रि
        (D)  ऐन्द्रिय
        उत्तर- (D)
  (36) एक वाक्य में विशेषण का प्रयोग नहीं हुआ हैं?
        (A) वह विद्यार्थी है।
        (B) वह लड़का विद्यार्थी है।
        (C) वह प्रबुद्ध विद्यार्थी है।
        (D)  वह परिश्रमी भी है।
        उत्तर- (A)
(37) 'भक्त की करुण पुकार सुन कर भक्त-वत्सल भगवान्  दयार्द्र हो उठे'- वाक्य में
        प्रयुक्त विशेष्यों की दृष्टि से कौन सा युग्म शुद्ध हैं?
         (A) भक्त तथा भगवान्
        (B) करुण तथा दयार्द्र
        (C) भक्त-वत्सल तथा भगवान्
        (D)  पुकार तथा भगवान्
        उत्तर- (D)
  (38) 'भोले बालक ने क्रूर डाकू के कठोर ह्रदय में कोमल
        भावना जगा दी'- वाक्य में कितने विशेष्य हैं?
          (A) चार
        (B) तीन
        (C) दो
        (D) छह
        उत्तर- (A)
  (39) निम्नलिखित में से एक विशेषण शब्द नहीं हैं?
        (A) वरदान
        (B) वरद
        (C) वरदायक
        (D) वरणीय
        उत्तर- (A)
  (40) निम्नलिखित में से एक विशेषण शब्द हैं?
        (A) लाघव
        (B) महत्त्व
        (C) लघुता
        (D) महत्
      उत्तर- (D)